थराली विधायक ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र वांण का निरीक्षण

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (30 अगस्त 2023)

चमोली। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने विकासखंड देवाल के आपदाग्रस्त वांण गांव का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बताते चलें कि बीते13 एवं 17 अगस्त को बादलों के फटने के बाद वांण गांव में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत संपतियों को भारी नुकसान हुआ था।इस दौरान जहां गांव के अनुदूरणनीय तोको को जोड़ने वाली 5 पुलियाएं बह गई थी।वही इस गांव में लाखों रूपए की लागत से निर्मित मछलियों के तालाब मछलियों सहित बह गए थे।

इसके अलावा लोहाजंग से वांण मोटर सड़क भी कुलिंग वांण के बीच पिछले 17 दिनों से अवरूद्ध पड़ा हुआ हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मंगलवार को विधायक टम्टा ने वांण घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के साथ ही वांण गांव का भ्रमण कर पीड़ितों का हालचाल जाना।इस दौरान पीड़ितों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। एमएलए ने पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने के साथ ही व्यक्तिगत संपतियों को हुएं नुकसान का हरसंभव मुआवजा दिलाने, सार्वजनिक परिसंपत्तियां का पुनर्निर्माण करवाने के लिए हरसंभव धनराशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, मंडल महामंत्री आनंद बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा बिष्ट, पूर्व प्रधान गंगा सिंह सुयाल, बांक के दर्शन सिंह दानू, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुबोध फर्स्वाण, मोहन सिंह गावँवासी, थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी, सिंचाई खंड थराली के अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विवेक पुरोहित सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

About Author

You may have missed

Share