कई दिनों से लापता चल रही महिला का शव मिला अलकनंदा नदी के किनारे…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 नवंबर 2025)

चमोली। बीरही क्षेत्र में अलकनंदा नदी में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है। सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी उ0नि0 पूनम खत्री मय पुलिस के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल की परिस्थितियाँ अत्यंत कठिन होने के कारण डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीमों को मौके पर बुलाया गया। तत्पश्चात पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया।शव की पहचान *संतोषी देवी पत्नी दयाल सिंह नेगी निवासी नौरख (पीपलकोटी), उम्र 47 वर्ष* के रूप में हुई है। पहचान मृतका के परिजनों—भतीजा मनीष नेगी, बेटा साहिल नेगी सहित अन्य परिवारजनों द्वारा की गई। मृतका संतोषी देवी की गुमशुदगी थाना चमोली में मुकदमा *अपराध संख्या 35/25, धारा 140(3) BNS* के अन्तर्गत पंजीकृत थी, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।मौके पर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई की गई तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है। मामले में अग्रिम जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

About Author

Leave a Reply

Share