रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी की आपदा मे ढह गई चारदीवारी

कोटद्वार । पौड़ी जिले के प्रखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी की सुरक्षा दीवार बीती रात पन्द्रह मीटर तक ढह कर जमींदोज हो गयी। लगातार चार दिन से हो रही बरसात के चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में प्रवेश द्वार के बाद लगभग पन्द्रह मीटर तक की सीमेंट पत्थरों से बनी दीवार ढह गई। गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी की सुरक्षा दीवार के निचले भाग में स्थित सिंचाई गूल विगत डेढ़ माह पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते ऊपर के हिस्से में दीवार की पकड़ शिथिल हो गई, अभी भी दीवार के अधिकांश हिस्से के ढहने का भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि यह हिस्सा नदीतल से लगा हुआ है और 70 से 80 मीटर ऊपर टीले पर है,गौरतलब है कि विद्यालय में सर्वाधिक छात्र संख्या वर्तमान शैक्षिक सत्र में 54 है और छात्र छात्राओं की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी ने बताया कि उक्त की सूचना जिला आपदा प्रबंधन तथा शिक्षा विभाग सहित स्थानीय अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को भेज दी गई है ताकि शीघ्र ही अवश्यंभावी निराकरण हो सके।

About Author

Share