हादसों का दौर थमने का नाम नही ले रा, उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक कार दुर्घटना ग्रस्त, 2 की मौत
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 दिसम्बर 2022)
पौड़ी। पाटीसैण के तछवाड गांव से कोटद्वार लौट रही कार कुल्हाड के पास दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 मेरठ कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर कुल्हाड़ बैरगाँव के बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतपुली और गुमखाल पुलिस व एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से हंस अस्पताल पहुंचाया।
प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कुल्हाड़ बैरगाँव के बीच ग्राम तच्छ्वाड से कोटद्वार जा रही कार संख्या UK15 C2901 दुर्घटना ग्रस्त हो गई | जिसकी सूचना मिलते ही राजस्व,एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू चलाया गया।
दुर्घटना में बेलमती देवी (75) पत्नी माधौ सिंह ग्राम रणस्वा (मवालस्यूं, एकेश्वर) और दलवीर सिंह की पुत्रवधू प्रीति देवी (30) पत्नी अनूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि वाहन चालक दलबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेस हॉस्पिटल कोटद्वार रेफर किया गया |
वहीँ सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 21 वर्ष, अर्पित पुत्र अनूप उम्र 8 वर्ष तथा वामिका पुत्री अनूप उम्र 7 माह ग्राम तच्छ्वाड को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली पहुँचाया गया जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है।