सड़क निर्माण को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विभागीय अधिकारी,ग्रामीणों ने लौटाया बेरंग

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

चमोली। दूरस्थ गांव पाणा ईराणी में सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता करने गये पीएमजीएसवाई के अधिकारी कर्मचारी बेरंग लौटे।
बताते चले कि पाणा ईराणी क्षेत्र जनपद चमोली के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक है। जहां पर आज भी लोग 08 से 10 किमी पैदल चलकर गांव पहुँचते हैं एक दशक से अधिक समय से सड़क निर्माण का कार्य जारी है लेकिन वर्तमान समय तक भी गाँव मे यातायात की सुविधा नही है। ऐसे में मायूस ग्रामीणों के सामने अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन एक मात्र विकल्प बच जाता है। विजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पाना ईराणी का कहना है कि पूर्व में भी शासन प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन दिया गया लेकिन हकीकत कुछ और है,जिसका खामियाजा आज भी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारी कर्मचारी वार्ता करने पहुचे लेकिन पीएमजीएसवाई की वायदों से कई बार धोखा खा चुके ग्रामीणों ने बेरंग लौटा दिया। इस दौरान कलावती देवी ग्राम प्रधान पाणा,राजेश्वरी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष ईराणी, सरस्वती देवी महिला मंगल अध्यक्ष पाणा,
मोहन सिंह पंवार ग्राम समिति सरपंच पाणा, होरी लाल ग्राम समिति सरपंच ईराणी, बलवंत सिंह पूर्व प्रधान ईराणी, हेमा देवी, उमा देवी, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, पूरण सिंह व समस्त ग्रामवासी पाना ईराणी मौजूद थे।

About Author

You may have missed

Share