विधि विधान के साथ खोले गए फ्यूंला नारायण के कपाट…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 जुलाई 2024)
चमोली। हिमालय के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंच केदार के श्री कल्पेश्वर एवं ध्यान बद्री के पावन क्षेत्र में फ्यूंला नारायण मंदिर भर्की भेंटा गांव के पश्चिम भाग में एक सुंदर स्थान पर स्थित है जो 10,000 फीट की ऊंचाई पर विराजमान है जहां हर वर्ष श्रवण संक्रांति को फ्यूंला नारायण मंदिर के कपाट बड़े धूमधाम से खोले जाते हैं यह हिमालय का ही दुर्लभ मंदिर है जहां महिला पुजारी होती है जो पूजा करती है यहां प्रतिवर्ष नंदा अष्टमी के नवमी तिथि को जिस परिवार की अगले वर्ष फ्यूंला नारायण की पूजा की वारी होती है उसका चयन किया जाता है। इस वर्ष भगवान नारायण की पूजा का अधिकार भरकी गांव के लक्ष्मण सिंह रावत की है उनकी माता राजी देवी मंदिर की महिला पुजारी के रूप में नियुक्त की गई है और पुरुष पुजारी के रूप में उनके बालक विवेक पवांर पुजारी का काम करेंगे आज विधि विधान से भगवान नारायण के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गये हैं। यहां प्रतिवर्ष श्रवण संक्रांति 16 जुलाई के लगभग नारायण के कपाट खोले जाते हैं और नंदा अष्टमी के नवमी तिथि को नारायण के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। विशेष रूप से यहां पर फ्यूंला नारायण को यहां की फुलवारी में उत्पन होने वाले फुलों की वनमाला ही चढ़ाई जाती है यहां का विधान विशेष रूप से भगवान नारायण के लिए दूध घी सत्तू पिजरी , खीर ,वाडी, का भोग लगाया जाता है। यहां पर विशेष रूप से पूजित होने वाले देवता जिसमें जाख देवता, नंदा सुनंदा, वन देवी, वरुण देवता, भगवान नारायण महालक्ष्मी, पितृ देवता, भूमियाल की पूजा का विधान है। यहां हर वर्ष जिस व्यक्ति की मंदिर में पूजा की वारी रहती है उनके घर से गाय को मंदिर में लाया जाता है यहां पर नित्य गाय के दूध का भोग नारायण को लगाया जाता हैं जिसे गाडा कहते हैं। फ्यूंला नारायण मंदिर से एक शंकु मार्ग प्राचीन काल में उर्गम घाटी के पंच केदार के कल्पेश्वर होते हुए बद्रीनाथ पहुंचता था जब सड़क मार्ग नहीं हुआ करता था इस स्थान पर बद्रीनाथ जाने वाली यात्री भी नारायण के दर्शन करते थे।फ्यूंला नारायण अपने में बड़ा ही दिलकश लगता है चारों ओर हिमालय का दृश्य और जंगलों की सुंदरता यहां खींच लाती है हर वर्ष भर्की,भेंटा, पिलखी ग्वाणा अरोसी गांव के लोग कपाट खोलने के दिन मंदिर में आकर नारायण का भंडारा तैयार करते हैं और नारायण का भंडार लाने में मदद भी करते हैं। कपाट खुलने के अवसर पर हर वर्ष पिछले 10 वर्षों से फ्यूंला नारायण फ्रेंड्स ग्रुप के समाजसेवियों के द्वारा मंदिर में साफ सफाई एवं मंदिर सजाने का काम किया जाता है जिसका नेतृत्व उजागर सिंह करते हैं कपाट खुलने के अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रघुवीर सिंह चौहान दर्शन सिंह सुभाष रावत ग्राम प्रधान भर्की मंजू देवी पार्वती देवी पुष्कर सिंह बहादुर सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।