बेस चिकित्सालय में गंदगी इतनी कि मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट भी हो जाएंगे बीमार, साफ-सफाई पर न तो अधिकारी ध्यान देते हैं और ना कर्मियों का ही रहता है ध्यान

गौरव गोदियाल
कोटद्वार । इन दिनों राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार बीमारी का घर बना हुआ है। चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़ रहे कूड़े के अंबार से निकल रहा दुर्गंध अस्पताल में आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है। कभी-कभार जब जिला पदाधिकारी के बेस अस्पताल विजिट की सूचना होती है तो उस समय अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मी एक्टिव दिखते हैं। फिर भूल जाते हैं कि अस्पताल में सफाई भी जरूरी है। जबकि आजकल डेंगू रोग इतना बढ़ गया है कि अधिकतर लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं । दरअसल बेस अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के बायी साइड में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
बेस चिकित्सालय कोटद्वार में साफ-सफाई की व्यवस्था लचर है। अस्पताल के चारों ओर कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है। गंदगी के बीच इलाज कराना मरीजों की मजबूरी है। उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है। नियमित सफाई नहीं होने से अस्पताल में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। इस कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत पीएमएस डॉ आदित्य तिवारी ने बताया कि वह खुद निरीक्षण कर स्थिति देखेंगे। चेतावनी देने पर सुधार नहीं हुआ तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

About Author

You may have missed

Share