दी इन्डियन एकेडमी मे वार्षिक खेल कूद समारोह के समापन के साथ नए साल का आगाज़

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 जनवरी 2023)

कर्णप्रयाग। दी इन्डियन एकेडमी कर्णप्रयाग मे वार्षिक स्पोर्ट्स मीट बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली के कुलदीप गैरोला एवं नेशनल एथलीट मानसी नेगी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्रिल्स, योगा एवं ताइक्वांडो का प्रस्तुतीकरण दिया गया । बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रेस में भाग लिया गया जिससे हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में भी आगे बढ़ते रहते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया । कार्यक्रम में अध्यापिका प्रियंका रावत को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त हुआ एवम मारूत हाउस को हाउस ऑफ दी ईयर से पुरुस्कृत किया गया। टग ऑफ वार में पृथ्वी हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य द्वारा एनुअल रिपोर्ट पढ़ी गईं।
मुख्य अतिथि गैरोला  द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वे अपने बच्चो की तुलना किसी से बिल्कुल न करें एवम हर बच्चे को ईश्वर ने अलग प्रकार की इंटेलिजेंस प्रदान की है, उसकी उस इंटेलिजेंस को पहचान के उसे उसी राह मे आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। गैरोला द्वारा विद्यालय के निदेशक  मुनेद्र खंडुरी के पहाड़ों में शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रहे इस अतुल्य प्रयास की सराहना की गई ।
अतिथि मानसी नेगी द्वारा भी कार्यक्रम की सरराहना की गई एवम उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की खेल की प्रतिभा को पहचान कर उसमे आगे बड़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैना, निदेशक एडवोकेट शौर्य खंडूरी, प्रधानाचार्य दी इन्डियन एकेडमी देहरादून ( नीलम शर्मा ),  मनोज शर्मा , भुवन नौटियाल, आदि मौजूद थे

About Author

Share