जिला पंचायत संगठन उत्तरकाशी के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): कैबिनेट व प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से जिला पंचायत संगठन के सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान जनपद उत्तरकाशी में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से वार्ता हुई। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ता के दौरान ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के निदान को निर्देशित किया। मंगलवार को जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के नेतृत्व में सदस्य प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से मिले। प्रदीप भट्ट ने जनपद उत्तरकाशी में सभी विकासखंडों में समान रूप से बजट आवंटन को लेकर एवं विकास कार्यों को धरातल पर रखरखाव को लेकर तथा जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुऐ भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग की।
इस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए मुलाकात के दौरान ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत संगठन के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर जिले के विकास को गति प्रदान करें। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने संगठन के सदस्यों को जिला योजना का बजट शीघ्र खर्च किये जाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के सदस्यों द्वारा मंत्री डा. अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया। मुलाकात करने वालों में जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, सुंदर लाल मठवान, दलवीर चंद, पवन पंवार, अरूण रावत, शशी कोठारी, सरिता चौहान, मीनू कुंवर, अनिता रावत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

About Author

Share