सरकार द्वारा सड़कों के डामरीकरण के लिए जो पैंसा दिया जा रहा ,उसका सही तरीके से धरातल पर होना चाहिए कार्य- विधायक भरत सिंह चौधरी

@हिंवालीं न्यूज़ ब्यूरो (26 मई 2024)

रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में वन टाइम मैन्टेनन्स,राज्य योजना,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 25 से ज्यादा सड़कों पर डामरीकरण के कार्य चल रहे हैं।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने वन टाइम मैन्टेनन्स के तहत ₹ 3 करोड़ की लागत से स्वीकृत भरदार क्षेत्र के अंतर्गत जवाड़ी रौठिया घेंघडखाल मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग व सम्बंधित ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि सरकार जो सड़कों के डामरीकरण के लिए जो पैसे दे रही है,उसका सही तरीके से धरातल पर कार्य होना चाइये।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग में ₹100 करोड़ से अधिक धनराशि सड़कों के डामरीकरण के लिए स्वीकृत हुए है। विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिले।जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में जो अन्य सड़क मार्ग डामरीकरण से रह गए है,उन पर भी डामरीकरण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की जनता को यातायात की अच्छी सुविधाएं मिल सके।

About Author

Share