भू धंसाव का दंश झेल रहे लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर शासन-प्रशासन एवं एनटीपीसी के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी : देखें वीडियो

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 जनवरी 2023)

जोशीमठ।  भू धंसाव का दंश झेल रहे सीमान्त नगर जोशीमठ के आक्रोशित सैकड़ों प्रभावित लोगों ने आज देर सायं को मुख्य बाजार मे विशाल मशाल जुलूस निकालकर शासन-प्रशासन एवं एनटीपीसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

मशाल जुलूस मे बड़ी संख्या मे महिलाओं ने भी सिरकत की। दिन प्रतिदिन जोशीमठ के बिगड़ते हालात को देखते हुए शहरवासी भयभीत व सहमे हुए है।

दोपहर मे जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर हुई बैठक मे मशाल जुलूस व चक्का जाम का निर्णय लिया गया था। गुरुवार को चक्का जाम भी किया जाएगा।

About Author

You may have missed

Share