जनपद में कल होगा महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम
कोटद्वार । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल के भव्य गलियारा निर्माण जिसे महाकाल लोक का नाम दिया गया है राष्ट्र को समर्पित करेंगे । भारतीय जनता पार्टी पौड़ी के जिला अध्यक्ष संपत रावत सरल ने बताया कि आज 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पौड़ी एवं कोटद्वार के अंतर्गत आने वाले मंडलों में जो प्रमुख मठ, मंदिर और शिवालय हैं वहां पर कार्यक्रम का स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण देखा एवं सुना जाएगा जो सांय 5 बजे से लेकर 8 बजे तक संपन्न होगा साथ ही कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ साथ साधुसंत, श्रद्धालु, धर्माचार्य एवं विशिष्टजन आदि मौजूद रहेंगे ।
पौड़ी जिले के जिला अध्यक्ष संपत सरल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक बनाए गए हैं जिसमें श्रीनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले कमलेश्वर मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट और श्रीनगर मंडल के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली को, चौबट्टाखाल मंडल के अंतर्गत आने वाले एकेश्वर महादेव मंदिर में नरेंद्र डंड्रियाल और गणेश रावत को, दंगलेस्वर महादेव मंदिर में वेद प्रकाश वर्मा और बृजमोहन रावत को, श्रीनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले पैठानेस्वर महादेव मंदिर में गणेश राठी और बीरेंद्र रावत को, यमकेश्वर मंडल के अंतर्गत आने वाले नीलकंठ महादेव मंदिर में विक्रम रौथाण और गुरूपाल बत्रा को व कोटद्वार मंडल के अंतर्गत आने वाले सिद्धबली महादेव मंदिर में सुनील गोयल और दीपू पोखरियाल को संयोजक बनाया गया है ।