टिहरी : विधानसभा प्रतापनगर के तिवाडगांव में मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का सर्वेक्षण 2022 के लिए कराया गया एफ.जी.डी.

टिहरी : जनपद के विधानसभा प्रतापनगर के तिवाडगांव में मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का सर्वेक्षण 2022 हेतु एफ.जी.डी. कराया गया।  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी टिहरी गढ़वाल साक्षी शर्मा ने बताया कि एफ.जी.डी. में ग्रामवासियों को मतदान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं उनसे मतदान के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी। बताया कि यह कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन से 6 माह पूर्व एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन से 6 माह बाद किया जाता है। आज एफ.जी.डी. कार्यक्रम में निर्वाचन में आने वाली समस्याओं एवं विभिन्न जानकारियों के बारे में ग्रामवासियों से विचार-विमर्श के माध्यम से निर्वाचन के अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस मौके पर अर्थ एवं संख्याधिकारी निदेशालय देहरादून गोपाल गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी एस.एल. शाह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी टिहरी धारा सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी निदेशालय देहरादून सन्दीप पाण्डेय, ग्राम प्रधान तिवाडगांव संगीता देवी सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

You may have missed

Share