श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का हुआ समापन…….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 नवंबर 2025)

पोखरी। श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति भंडारी पूर्व ब्लाक प्रमुख उपस्थिति रही। राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के वार्षिक खेल समारोह के समापन के उपलक्ष पर दिनांक 14 नवंबर 2025 को पोखरी के खेल मैदान में रिले रेस 4 * 100 मी0, बैडमिंटन तथा शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन भी किया गया और अंत में सभी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य श्री दिनेश कंजोलिया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस उपलक्ष पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी के खेल प्रशिक्षक श्री अनूप रावत जी भी उपस्थित रहे, साथ ही पॉलिटेक्निक संस्थान के श्री सुदर्शन सिंह, श्री नवीन चंद्र, श्री विष्णु कुमार, श्री अंकित असवाल, श्री प्रदीप सिंह तथा अन्य समस्त संस्थागत कार्मिक उपस्थित रहे।

4*100 मीटर रिले प्रतियोगिता में साहिल सिंह ग्रुप मैकेनिक द्वितीय वर्ष

कैलाश सिंह मैकेनिकल द्वितीय वर्ष साहिल सिंह मैकेनिक द्वितीय वर्ष हिमेश नेगी मैकेनिक द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

बालक वर्ग हाई जंप में साहिल सिंह प्रथम मैकेनिकल द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्राप्त किया अखिलेश रावत मैकेनिकल तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया

दिव्यांशु मैकेनिक द्वितीय वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया

लॉन्ग जंप में अक्षत सिंह मैकेनिक प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

दिव्यांशु मैकेनिक द्वितीय वर्ष में लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्तकिया

सुमित जगवान ने सिविल द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया

जैवलिन थ्रो में अविजीत सिंह प्रथम स्थान द्वितीय स्थान दीपक सिंह तृतीय स्थान गगन सिंह ने प्राप्त किया

डिस्कस थ्रो में अक्षयने प्रथम स्थान अविजीत सिंह ने द्वितीय स्थान दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

गोला फेक में प्रथम स्थान अक्षय द्वितीय स्थान अविजीत सिंह तृतीय स्थान दिव्यांशु ने प्राप्त किया शतरंज प्रतियोगिता में अमन रावत प्रथम रहे आयु सिंह तृतीय रहे और नवीन भट्ट द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन में दीक्षांत प्रथम रहा अनीश बर्तवाल द्वितीय कृष राणा तृतीय स्थान पर रहे।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share