खाई में गिरा वाहन,स्थानीय लोग मौके पे,पुलिस को किया सूचित

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 नवम्बर 2022)
चमोली: गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला के पास 1 वाहन दुर्घटना की सूचना। स्थानीय लोग पहुचे मौके पर। स्थानीय युवकों ने थाना पोखरी पुलिस को दी दुर्घटना की सूचना।
त्रिशूला निवासी विनोद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन गहरी खाई में गिरने की जानकारी है कुछ युवा घटना स्थल पर पहुचे है।
वाहन देवखाल का था जिसमे 2लोग सवार बताए जा रहे हैं।