कोटद्वार : बाजार पुलिस चौकी से कुछ ही दुरी पर स्थित पत्रकार के घर हुई हजारों की चोरी

कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के गोविंद नगर निवासी पत्रकार गौरव गोदियाल के घर में घुसकर चोर शनिवार सुबह हजारों रुपए का सामान समेट ले गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। लेकिन, पुलिस मामले में लापरवाही भरा रवैया अपना रही है। पत्रकार गौरव गोदियाल ने बताया कि चोर शनिवार सुबह साढ़े छः से सात बजे के बीच आएं। मेरे द्वारा ठीक सुबह 7:15 बजे इसकी सूचना बाजार चौकी प्रभारी को लिखित रूप से दे दी गई थी । इसके बाद लगभग आठ बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को भी मौखिक रूप से घटना से अवगत करा दिया गया था । किंतु इसके बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची । लगभग दोपहर बारह बजे इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़भाड़ व त्योहार का हवाला देते हुए असहज नजर आई ।अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ।
गोविंद नगर के एक घर में घुसकर कल धनतेरस के दिन शनिवार सुबह चोर ने हजारों रुपए का सामान समेट ले गए। बाजार पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को तत्काल दे दी गई है लेकिन, बाजार चौकी की पुलिस मामले में लापरवाही भरा रवैया अपनाती रही। पीड़ित गौरव गोदियाल ने बताया कि चोर शनिवार सुबह साढ़े छः से सात बजे के बीच आएं। मेरे द्वारा ठीक सुबह 7:15 बजे इसकी सूचना बाजार चौकी प्रभारी को लिखित रूप से दे दी गई थी। जिसके काफी समय बाद भी पुलिस नही पहुंची, दोपहर लगभग बारह बजे इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ऐसे में एक तरफ घर परिवार से दूर त्योहार में भी ड्यूटी निभाने वाली पुलिस की व्यस्तता साफ दिख रही थी जिससे दीपावली सुरक्षित मनाई जा सके, यातायात बाधित ना हो और दूसरी तरफ ये बात भी विचार करने वाली थी की बाजार पुलिस चौकी में लिखित सूचना देने के बाद घंटो इंतजार के बाद यदि अपर पुलिस अधीक्षक को सूचना ना दी जाती तो शायद बाजार चौकी पुलिस जांच करने कभी पहुंचती भी या नहीं।

About Author

You may have missed

Share