तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का शुभारंभ किया गया । नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेलो के प्रति भी रूचि बनानी चाहिये । खेलो से शरीर का विकास व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है । उन्होने टेबिल टेनिस के प्रति रूझान पैदा करने के लिये रोटरी क्लब की सराहना की । पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि बच्चो को खेलो के प्रति अपना हूनर दिखाने के लिये रोटरी क्लब ने प्लेटफार्म दिया है इसके लिये वे बधाई के पात्र है ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अथितियो का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब भविष्य मे अन्य खेलो का भी आयोजन करायेगा । टूर्नामेंट के संयोजक वाईपी गिलरा ने गेम के नियम पढ़ कर सूनाये तथा टूर्नामेंट के बारे मे जानकारी दी । इस अवसर पर सुनील रावत, नीरज कुमार कमल, सिद्धार्थ नैथानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । मैच रेफरी के रूप में मंयक प्रकाश कोठारी, भुवनेश कुंज, निशिथ माहेश्वरी, सिद्धार्थ नैथानी ने योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन सचिव ऋषि ऐरन ने किया । सर्वप्रथम टीम चैम्पियन्स के मैच खेले गये । प्रारम्भिक मैच आसीडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल व हेप्पी होम के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक आरसीडी सीनियर सैकेंडरी व गुरू रामराय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने अपने मैच जीतकर दूसरे राउण्ड मे प्रवेश किया । टूर्नामेंट की पांचो स्पर्धाओ मे लगभग 115 प्रतिभागी भाग ले रहे है । इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संयोजक वाईपी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, डीपी सिंह, नरेन्द्र गोयल, धनेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, गोपाल बंसल, सचिन गोयल, कमल गुप्ता, कलदीप अग्रवाल, भुवनेश कुंज, मंयक कोठारी, बीना रावत, धीरजधर बछवान, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर, सन्देश अग्रवाल, प्रवीन गोयल, राजेश गुप्ता इत्यादि सदस्य व स्कूलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।