जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए 24 दिसंबर को होगा आंदोलन बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी भी आंदोलन का समर्थन किया मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 दिसम्बर 2022)

जोशीमठ। उत्तराखंड प्रदेश का जोशीमठ अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए छटपटा रहा है इन दिनों जोशीमठ शहर खासे चर्चा में है लगातार जोशीमठ शहर के सैकड़ों मकानों पर दरारें आ चुकी है जिससे जोशीमठ नगर का अस्तित्व खतरे में दिख रहा है इस स्थिति को देखते हुए नगर के संभ्रांत नागरिक सिंचित दिख रहे हैं और जोशीमठ में आंदोलन की शुरुआत होती दिख रही है अब जोशीमठ नगर के अस्तित्व को बचाने के लिए जोशीमठ में संघर्ष शुरू हो गया है सैकड़ों घरों में जोशीमठ में दरारे आ चुकी है इसके संबंध में लंबे समय से जोशीमठ के नगरवासी सरकार से मांग करते रहे की मकानों पर पड़ने वाली दरारों की जांच की जाए और मकानों को दरारों से रोकने के लिए ठोस उपाय किया जाए इस संबंध में उत्तराखंड सरकार के द्वारा सचिव स्तर के अधिकारियों से भूगर्भीय जांच के आदेश दिए गए थे जिसके बाद जांच पड़ताल की गई किंतु इसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई लगातार जोशीमठ में रविग्राम डाडो, सुनील, दौड़ील ,सिंगधार के क्षेत्र में जमीन एवं मकानों पर दरारे में बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में डर का माहौल तैयार हो रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए 24 दिसंबर को जोशीमठ नगर क्षेत्र में एक विशाल रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है साथी कामरेड अतुल सती भगवती प्रसाद के द्वारा भी गांव गांव जाकर लोगों को आंदोलन के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है मकानों की दरार का निरीक्षण किया जा रहा है इस प्रकरण में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की है उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विष्णुगाढ़ तपोवन 520 मेगा वाट जल विद्युत परियोजना बनाने वाली कंपनी है और जोशीमठ के नीचे से टनल निर्माण होकर जा रही है कंपनी ने परियोजना शुरू करने के बाद जोशीमठ के लोगों से वादा किया था कि जोशीमठ के सभी मकानों का बीमा किया जाएगा विधायक ने कहा कि जिन लोगों की मकाने क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें शीघ्र बीमा का लाभ दिया जाए साथ ही केदारनाथ आपदा 2013 की तर्ज पर लोगों को पुनर्वास एवं अहेतुक राशि की सहायता दी जाए साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान पुनर्वास नीति में भी संशोधन किया जाना चाहिए जिससे लोगों को लाभ मिल सके विधायक ने कहा है कि सरकार इसमें ठोस कार्यवाही नहीं करती है तो उनके द्वारा भी 24 दिसंबर 2022 को होने वाले जोशीमठ की विशाल प्रदर्शन में जनता का भरपूर सहयोग किया जाएगा जोशीमठ मारवाड़ी हेंलग बाईपास का काम शीघ्र बंद किया जाना चाहिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पत्थर तोड़ने के लिए उपयोग करने वाली कंपनी के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जानी चाहिए उन्होंने अपने पत्र में यह मांगे की है

About Author

Share