पिंडर घाटी क्षेत्र की सैर करने आए पर्यटक की हार्टअटैक से मौत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 फरवरी 2023)

थराली। पिंडर घाटी क्षेत्र की सैर करने आएं एक युवा पर्यटक की हॉटअटैक के कारण मौत हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 10 दिनों पहले कर्नाटक का एक पर्यटकों का दल इस क्षेत्र के अंतर्गत भैकलताल,बृहमताल, आईजनटाॅप की सैर करने आया हुआ था। सोमवार को दल आईजनटाॅप की सैर पर गया था कि अचानक 27 वर्षीय पवन धर्मा पुत्र गिरीश का स्वास्थ्य खराब हो गया उसे दल के अन्य सदस्य एवं पोटर किसी तरह लोहाजंग लाए जहां से उसे आपातकालीन वाहन 108 के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया जहां पर युवक की डॉ कुलदीप राणा ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसे सीएचसी थराली लाया गया जहां से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया और उसके साथी मृतक के शव को अपने साथ ले गए हैं। इससे पहले भी तीन महीनों के दौरान दो अन्य युवा पर्यटकों की हार्टअटैक के कारण इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों की सैर करते हुए आकस्मिक निधन हो गया था।

About Author

Share