रेलवे निर्माण में कार्यरत मेघा कंपनी को व्यापार संघ ने धूल से निजात दिलाने बाबत ज्ञापन सौंपा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 दिसम्बर 2022)

गौचर। मुख्य बाजार में धूल से आम जनता एवं व्यापारियों को निजात दिलाये जाने को लेकर भट्टनगर में रेलवे निर्माण के कार्य में कार्यरत मेघा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन दिया गया।
बुधवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल व व्यापारियों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा गया है , कि गौचर मुख्य बाजार में रेलवे निर्माण कार्य में लगे मेघा कंपनी के भारी वाहनों के आवागमन के कारण होने वाले धूल से व्यापारियों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अनेकों बीमारियों के पैदा होने का खतरा बना हुआ है। कहा गया है कि इस धूल से निजात दिलाने के लिऐ बाजार में दिन में दो बार जल छिड़काव किया जाय एवं निर्माण कार्य में जुटे भारी वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग कर मिट्टी व पत्थर ले जाने पर अंकुश लगाया जाय। कहा गया है कि ओवर लोडिंग की वजह से पत्थर इत्यादि गिरने से कोई चोटिल हो गया तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी मेघा कंपनी की होगी।

About Author

Share