राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ समापन…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 अप्रैल 2025)
अल्मोड़ा। द्वारहाट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के बारह दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी सी पंत द्वारा किया गया। उन्होनें कहा कि कार्यशाला के परिणाम विद्यर्थियों के सुंदर स्टॉल में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं की मेहनत की सराहना की। विशिष्ट अतिथि गिरधर बिष्ट ने लोकल उत्पादों से मार्केटिंग की बढ़ती रुचि की चर्चा की। कहा कि आज अमेजन फ्लिपकार्ट पर उद्यमियों द्वारा निर्मित वेस्ट मेटेरियल से बनी वस्तुओं की अच्छी मांग बाजार मे है। गीता बिष्ट ने बारह दिवसों के दौरान किये गए सृजनात्मक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र ने उद्यमी छात्र छात्राओं की रूचि और कार्यों की सराहना की। डॉ अशोक कुमार ने बारह दिवसों की कार्यशाला की आख्या प्रस्तुत की। तनु जोशी रिया ओर दीपक ओर राहुल ने अपनी स्टाल के उत्पादों के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया बताई। इस समापन कार्यशाला के दौरान विद्यर्थियों ने पिरूल से बने टोकरी बर्तन , बर्तनों की नक्काशी अल्पना डिज़ाइन मिट्टी के खिलौने स्थानीय अनाजों फलों के जैम जैली अचार , दालें गृहसज्जा की वस्तुओं आदि की स्वनिर्मित प्रदर्शनी लगाई। जिसका मूल्यांकन प्राचार्य प्रो डी सी पंत ओर गिरधर बिष्ट द्वारा किया गया। इस दौरान सभी उद्यमी छात्र छत्रायें मौजूद रही। मौके पर डॉ भावना पंत डॉ अंचलेश कुमार डॉ महेन्द्र सिंह डॉ प्रणवीर प्रताप डॉ सुमन गढ़िया डॉ आशा पारछे डॉ उपासना शर्मा डॉ बिपिन सुयाल डॉ राजेश प्रसाद आदि ने विचार रखे संचालन डॉ हेमचंद्र दुबे ने किया।