दो दिवसीय छांतेश्वर महादेव मेले का हुआ शुभारंभ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 फरवरी 2023)

कर्णप्रयाग। दो दिवसीय छांतेश्वर महादेव धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं विकास मेले मे उमड पड़ी आस पास के गांवो की भीड़। तहसील कर्णप्रयाग के कण्डारा कपीरी नैनीसैण के पौराणिक ऐतिहासिक छॉतेश्वर महादेव मंदिर मे आयोजित दो दीवसिय धार्मिक मेले का शुभारम्भ विधायक अनिल नोटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक अनिल नोटियाल ने कहा कि धार्मिक सांस्कृतिक और पर्यटन विकास मेले जनता मे आस्था संस्कृति के संरक्षण पर्यटन को विकसित करने के साथ साथ क्षेत्र के विकास की गति को ताकत मिलती है।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, हरिकृष्ण भट्ट प्रधान कंडारा कुसुमलता, नरे्द्र भण्डारी जिलापंचायत सदस्य लक्षमण बिष्ट मेला अध्यक्ष बृजेश बिष्ट,जयकृत बिष्ट, महाबीर बिष्ट राकेश नेगी, नीलम जुयाल, सोनू पुंडीर, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम सिहं मिंगवाल आदि उपस्थित थे।

About Author

You may have missed

Share