जय बद्री विशाल कलस्टर मैठाणा में दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 सितंबर 2025)

आज दिनांक 15/09/2025 को विकासखंड दशोली के जय बद्री विशाल कलस्टर मैठाणा में ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना के अंतर्गत संचालित चारा उत्पादन एवम प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला किसानों को मास्टर ट्रेनर मनोज रावत जी द्वारा चारा उत्पादन, प्रबंधन एवम् सायलेज निर्माण व पौष्टिक चारा उत्पादन के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर M& E reap दशोली मनोज कुंवर, व CLF स्टाफ सीमा सती और अंजलि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Share