नंदा स्वायत सहकारिता नौटी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ…….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 दिसम्बर 2024)
कर्णप्रयाग। विकास खण्ड कर्णप्रयाग के नंदा स्वायत सहकारिता नौटी में हेमा देवी की अध्यक्षता में दो दिवसीय चारा उत्पादन व साइलेज निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। ग्रामोत्थान परियोजना से सहायता प्रबंधक आजीविका सुबोध बलूनी द्वारा लाभार्थीयो को चारा उत्पादन व उतम किस्म के चारा प्रजाति के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में 21 प्रगतिशील किसानो द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रशिक्षण में आजीविका समन्वय ताज़बर सिंह फरस्वाण, सहकारिता अध्यक्ष हेमा देवी, लेखाकार शिवानी, ग्रूप मोबिलाइजर अंजना देवी, विनोद कपरोला द्वारा प्रतिभाग किया गया।