ब्रेकिंग- थराली में आफत की बारिश, मलबे में दबे दो वाहन…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 अप्रैल 2025)

थराली (चमोली)।  उत्तराखंड के चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में
मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। तेज बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

थराली देवाल मोटरमार्ग पर थराली रामलीला मैदान के पास स्थित सिपाही गदेरे में अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया। इस मलबे की चपेट में एक आल्टो कार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी आ गई, जो पूरी तरह से मलबे में दब गईं। हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

भारी बारिश का असर केवल थराली ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र पर पड़ा है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबा आने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग के बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

About Author

Leave a Reply

Share