राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चमोली जिले के सभी विकासखंडों की बैठक 07 दिसंबर को कर्णप्रयाग में होगी आयोजित
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 दिसम्बर 2022)
चमोली। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान होने जा रही “पेंशन हुंकार रैली” की सफलता के लिए जनपद चमोली के सभी 9 विकासखण्ड़ों में बैठकें की जा रही है। बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी महानुभावों की उपस्थिति प्रार्थनीय व अनिवार्य है।
यह जानकारी देते हुये ब्लॉक कार्यकारिणी कर्णप्रयाग ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। पेंशन हुंकार रैली में राष्ट्रीय, प्रान्तीय तथा दोनों मण्डलों के पदाधिकारियों सहित प्रदेश के अन्य सभी जनपदों से भी अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी भाग लेंगे।
“पेंशन हुंकार रैली” को सफल बनाने के लिए विकासखण्ड कर्णप्रयाग के समस्त एनपीएस/ओपीएस आच्छादित अधिकारीवर्ग, शिक्षकवर्ग तथा कर्मचारीवर्ग महानुभावों की आवश्यक बैठक दिनांक 07 दिसम्बर, 2022 को प्रात: 11.00 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के सभागार में होगी। कर्णप्रयाग की कार्यकारिणी ने सभी से अनुरोध है कि उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने का कष्ट करेंगे। साथ ही अन्य साथियों को भी प्रेरित करने का कष्ट करेंगे।