चमोली : सीडीओ वरुण चौधरी की अध्यक्षता में बालगणना, निपुण भारत मिशन एवं पीएम पोषण अभियान को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

चमोली : मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बालगणना, निपुण भारत मिशन एवं पीएम पोषण अभियान को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के सृजन पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन का उदेश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए बेसिक स्तर पर समुचित वातावरण का सजृन करना है। जिससे आने वाले समय में कक्षा तीन तक के बच्चों को पठन, लेखन एवं संख्या ज्ञान कराया जा सके।

उन्होंने बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए उसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। डायट के माध्यम से बच्चों को पढाए जा रहे अध्याय पर आधारित साप्ताहिक असाइनमेंट दिए जाए। बाल विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों में बालगणना की जाए। इस दौरान उन्होंने पीएम पोषण अभियान के तहत संचालित कार्यो की जानकारी भी ली। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला में समग्र शिक्षा, निपुण भारत मिशन एवं पीएम पोषण अभियान के अन्तर्गत संचालित कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा.भावकर चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कण्डारी, एएमए अशोक शर्मा, डीपीओ संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीके उनियाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Author

You may have missed

Share