हरिद्वार : डीएम विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में राज्य आपदा मोचन निधि के संशोधित मानदण्डों एवं आपदा न्यूनीकरण को लेकर बैठक आयोजित

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य आपदा मोचन निधि के संशोधित मानदण्डों एवं आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत संशोधित मानदण्डों, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपदा न्यूनीकरण मद में बजट की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपदा न्यूनीकरण मद के अन्तर्गत शासन को प्रेषित अतिरिक्त मांग एवं आपदा न्यूनीकरण अन्तर्गत विभिन्न विभागों से प्राप्त आगणनों, वर्ष 2021-22 में आपदा न्यूनीकरण (पुल-पुलिया, कल्वर्ट) कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में बृहद जानकारी दी तथा बैठक में इन बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत संशोधित मानदण्डों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने हेतु कार्यदायी संस्थाओं की शीघ्रातिशीघ्र एक बैठक आयोजित की जाये तत्पश्चात विभिन्न विभाग तद्नुसार प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, ईई सिंचाई मंजू, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग रामजी लाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, ईई पेयजल निगम आरके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, एई जल संस्थान संजय कुमार, तहसीलदार दयाराम, तहसीलदार रूड़की रेखा आर्य, वन विभाग से संदीपा शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author

Share