जोशीमठ : धर्म महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्यो का किया अभूतपूर्व स्वागत
जोशीमठ । ज्योतिर्मठ के रविग्राम स्थित जेपी मैदान में कल धर्म महासम्मेलन का आयोजन होना है जिसे लेकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज के स्नेहिल भाव निवेदन पर दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती महाराज, पश्चिमामान्य द्वारिका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम में शामिल होने बीते दिन बद्रीनाथ धाम पहुचे जहा बद्रीविशाल के दर्शन कर रात्रि विश्राम किए। रविवार सुबह बद्रीनाथ से हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ पहुच बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजार्चना किये पुनः हवाई मार्ग से बद्रीनाथ धाम पहुँच सड़क मार्ग से ज्योतिर्मठ प्रस्थान किए।
इंटर कालेज के पास नगर वासियो ने जगदगुरुओ का किया अभूतपूर्व स्वागत
वहीं धर्म महासम्मेलन में शामिल होने पहुचे जगदगुरु शंकरचार्यो का ज्योतिर्मठ नगर वासियो, ज्योतिष मठ संचालक, देश भर से पधारे ब्रम्हचारी, साधु, संतो द्वारा शंखनाद कर देश के कौन कौन से पहुचे हजारो भक्तगणों के द्वारा खूब आतिशबा कर एक स्वर में शंकराचार्य भगवान जय , जय जय राम, जय बद्रीविशाल घोष के साथ पूरा हिमालय गूंज उठा। अभिनंदन रैली में संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, नगर की छोटी छोटी कन्याओं द्वारा पारम्परिक पोषाक में दण्डी स्वामिओ द्वारा भव्य रैली निकालकर जय घोष करते रहे। अभिनंदन रैली में पारंपरिक ढोल व तासे की धुन से सराबोर हिमालय की पवन से लहराते धर्मध्वज पताको के साथ जगदगुरुओ का नगर अभिनंदन किया गया। ज्योतिषमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दनन्द महाराज ने जगदगुरुओ का पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद लिया।
सोमवार को होगा 17 धर्म महासम्मेलन का आयोजन देशभर से पहुँचे ब्रह्मचारी, साधु ,संत व भक्तगण
वहीं 17 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी जो महासम्मेलन कार्यक्रम स्थल रविग्राम के जेपी मैदान में पहुचेगी। जहा पर तीनों जगदगुरुओ का आशीर्वचन प्राप्त होगा, आशीर्वचन के पूर्व गढ़रत्न लोकसंस्कृति गायक नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपने मधुर स्वर में गणेश वंदना व मधुर गीतों का श्रवण कराएंगे। कार्यक्रम में गढ़वाली मांगल गीत को प्रस्तुत करने वाली नन्दा सती भी मांगल गीत की प्रस्तुति देंगी। वहीं 17 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह कार्यक्रम में शामिल होंगे व रात्रि विश्राम करेंगे। तीनों जगदगुरु आज बद्रीनाथ धाम से हेलीकॉप्टर में केदारनाथ पहुंचे है। जहा दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करेंगे। केदारनाथ से बद्रीनाथ वापस लौट सड़क मार्ग से सीधे ज्योतिर्मठ प्रस्थान करेंगे। ज्योतिर्मठ में नगर आगमन पर नगरवासियों द्वारा जगदगुरुओं के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। यह जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।
नगर अभिनंदन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पवार, शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, धर्मलंकार पण्डित डॉ पवन मिश्रा, कैप्टन अरविंद सिंह, कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर के महंत आशुतोष पूरी महाराज, ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द , पुजारी महिमानन्द उनियाल, पुजारी जगदीश उनियाल, पुजारी गणेश उनियाल, हरिद्वार से ब्रह्मचारी सर्वदानंद , पुजारी मनोज गौतम, उमंग पांडे, गणेश तिवारी , पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी, दुर्गेश पांडेय, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीण नोटियाल, आनंद सती, मनोज भट्ट, अनिल डिमरी, समीर डिमरी, ललित थपलियाल, अजित पाल रावत, कमल रतोड़ि, डॉ मोहन सिंह रावत, टिंकू, दिनेश भुजवाड, नरेशानन्द नोटियाल, सुरेंद्र दीक्षित , विक्रम फर्स्वाण, धर्मेंद्र नेगी, प्रदीप भट्ट, किशन त्रिवेदी, अनपूर्णा सेवा समिति अध्यक्ष मती शांति चौहान, सरिता उनियाल, मनीषा सती, पुष्पा उनियाल, उतरा पांडेय, हेमंती, स्नेहलता, देमंती डिमरी, लक्ष्मी चौहान, कांता शाह, सरोजनी नोटियाल, सुनीता उनियाल, कुसुम सती, नन्दी पवार, सुरमा पवार, सरोज उनियाल, आरती उनियाल , कैमरा मैन सनोज, कृष्णा पराशर, मात्र शक्ति सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।