उत्तराखंड:यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो , एक की मौत- चालक घायल
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2023)
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले से रविवार की सुबह दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां विकासनगर के चकराता में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया बोलेरो में कुल 2 लोग सवार थे।
घटनाक्रम के मुताबिक विकास नगर अंतर्गत चकराता विकासखंड के ग्राम मझगांव से दो युवक शादी समारोह से वापस अपने गांव कुराड लौट रहे थे तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बताया जा रहा है सुबह तड़के दो लोग शादी से वापस अपने घर कुराड़ा लौट रहे थे इस दौरान अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सिंचाडखड्ड के पास गहरी खाई में जा गिरा। चालक ने किसी तरह से बोलेरो से कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि वाहन में सवार सुमित खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सुमित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई।
चकराता थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाटी ने कहा बोलेरो ( यूके 07 Tबी 1445) शुक्रवार देर रात सिचाडखड्ड के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया सूचना पर स्थानीयों ने खाई से घायलों को बाहर निकाला.श एक व्यक्ति को 108 से उपचार दिया गया, उसकी हालत ठीक है जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर होने के चलते दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।