उत्तराखंड: 4 नवंबर को देहरादून में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार।

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (13 अक्टूबर 2023)

देहरादून। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा उत्तराखंड की राजधानी 4 नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपना दरबार लगाएंगे। इस दरबार लाखों लोगों के आने की संभावना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर ही अपने बयान और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। बागेश्वर बाबा आगामी नवंबर में उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के दौरान बाबा 4 नवंबर को देहरादून में अपना 1 दिवसीय दरबार लगाएंगे। बागेश्वर बाबा के लगाए जा रहे दरबार में एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

बागेश्वर बाबा के उत्तराखंड के दौरे के आने की खबर और देहरादून में दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड का खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। कुछ ही सालों में बागेश्वर बाबा ने एक बड़ी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। बागेश्वर धाम में ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी बागेश्वर बाबा के दरबार लगाए जाते हैं, जहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

2023 में यह बाबा का तीसरा उत्तराखंड दौरा हैं। इससे पहले बागेश्वर बाबा 27 जनवरी को वह पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आए थे उस समय उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी और कहा था कि वह उत्तराखंड के संत समाज को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन के लिए आमंत्रित करने आए हैं। तो वही इस दौरे के दौरान आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ थे। दूसरी बार बाबा 4 जून को उत्तराखंड बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे और अब तीसरी बार वह नवंबर में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। नवंबर में बाबा पहली बार अपना दरबार देहरादून में लगाएंगे।

About Author

You may have missed

Share