भारी बारिश के बीच धूमधाम से निकाली गई वाल्मीकि शोभायात्रा

कालागढ़ । कालागढ़ में वाल्मीकि ब्रहमालय एवं केंद्रीय कालोनी व नई कलोनी के वाल्मीकि मंदिर में जगराता कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारी बारिश के बाबजूद भी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भाग लिया। वाल्मीकि ब्रहमालय पर विशेष पूजा अर्चना की गई। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार सौदे व विजय अतिकाय उर्फ विजयपाल ने विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद जागरण कार्यक्रम हुआ। जो सारी रात चला। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान वाल्मीकि का स्मरण किया। तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश भी श्रद्धालुओं को रोक नही पाई और सुबह एक बार फिर से मंदिर में पूजा पाठ किया गया। उसके बाद वाल्मीकि शोभायात्रा की परंपरा पूरी की गई। केन्द्रीय कालोनी, नई कालोनी, हाईडिल कालोनी होकर शोभा यात्रा मंदिर पर अपने उत्कर्ष को पहुंची। कार्यक्रम एवं शोभायात्रा में मुख्य रूप से सुरेश देवान्तक, प्रदीप कुमार, विनोद तिवारी, पप्पू, राधेलाल उनियाल, रवि नरांतक, डॉ ओमप्रकाश, विरेन्द्र लाला, संजीव कुमार, विक्की, मोहित, कुनाल, मीनाक्षी नरांतक, अजयपाल, नरेश कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Share