नंदानगर- रामणी के पास देर रात्रि हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक की मौत…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 मार्च 2025)
गोपेश्वर। दिनांक 26-03-2025 को समय करीब 5.00 बजे प्रातः सूचना दी कि रामणी रोड पर देर रात्रि 12, 01 बजे के आस पास एक बोलेरो गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी है जिसमें चालक करण सिंह नेगी पुत्र स्व. जोत सिंह नेगी निवासी ग्राम रामणी उम्र करीब 53 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी है एवं साथ मे बैठे मोहन सिंह पुत्र सबर सिंह निवासी ग्राम रामणी को हल्की चोट आयी है। इस सूचना पर थाना नंदानगर से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया एवं मौके पर बोलेरो न. UK 11 TA 2050 सड़क से लगभग 60-70 मीटर नीचे खाई मे गिरी हुई पायी गयी तथा मृतक करण सिंह का शव गाड़ी से बाहर खाई मे गिरा हुवा पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक करण सिंह के शव को खायी से बाहर निकाला गया एवं तत्काल सरकारी अस्पताल नंदानगर घाट भेजा गया। मृतक के शव का पंचायत नामा तैयार कर पोस्ट मोर्टम हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है।