टिहरी के घनसाली क्षेत्रान्तर्गत बढियार गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया एक शव……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 नवंबर 2025)

टिहरी। 22 नवम्बर 2025 को SDRF को थाना घनसाली द्वारा सूचित किया गया कि बढ़ियार गाँव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि एक कार लगभग 50–60 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम ने गहरी खाई से शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।

 

मृतक की पहचान

नाम: बेलप सिंह गुसाईं

पिता का नाम: शिवराम गुसाईं

उम्र: 55 वर्ष

निवासी: टिहरी गढ़वाल

About Author

Leave a Reply

Share