चमोली: खाई में गिरा वाहन, २ व्यक्ति घायल
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (31 अगस्त 2023)
गोपेश्वर। चमोली जिले के निजमुला घाटी मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप एक बोलेरों वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है।
गुरूवार की देर सांय को बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाडी गांव के समीप बोलेरों वाहन संख्या यूके 07टीए 2414 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार चालक हरेंद्र सिंह पुत्र मुर्खल्या सिंह उम्र 32 वर्ष और भवानी लाल पुत्र जेठा लाल उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा जा रहा है।