बड़खोलू मोटर पुल को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत बड़खोलू में मोटर पुल के लिए ग्रामीणों ने रविवार को सतपुली कांसखेत पौड़ी मोटर मार्ग पर बड़खोलू यात्री शेड के समीप चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की, वहीं पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए पुल न बनने पर वोट का बहिष्कार करने को कहा । ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक माह में पुल निर्माण शुरू नही होता तो वे सतपुली बाज़ार में 22 अक्तूबर को नेशनल हाइवे 534 को जाम करेंगे । प्रशासन द्वारा बार-बार समझाने पर भी ग्रामीणों ने पुल बनने का लिखित आश्वासन न मिलने तक आंदोलन को जारी रखने को कहा ।
जिस पर वर्ल्ड बैंक के सहायक अभियंता वरुण कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को पुल बनने का लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को उच्च अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया जायेगा साथ ही ग्रामीणों से वार्ता कर जल्द ही पुल का निर्माण किया जायेगा । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल व आप प्रदेश उपाध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने धरनास्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया । सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह रावत ने कहा कि यदि 10 तारीख को भी बढ़खोलो मोटर पुल बनाए जाने को वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने को लेकर लिखित में यदि नहीं दिया जाता है तो वह 22 अक्टूबर को सतपुली बाजार में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
इस दौरान रणबीर सिंह विष्ट ग्राम प्रधान, महिपाल सिंह राज्य आंदोलनकारी, डब्बल मियां, माहेश्वरी देवी पूर्व प्रधान,  हरेंद्र सिंह, सुमन प्रकाश नेगी, जंगवीर सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह, शशिधर प्रसाद, चैतराम, विजय सिंह, बलबीर सिंह, उमेश सिंह, मालदास, गंगा सिंह, चतर सिंह, सतेंद्र प्रसाद, शकुन्तला देवी, विंदु देवी, सतेश्वरी देवी, जीवनी देवी, कुंवारी देवी, हंसा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, मेहरबान मियां, पिंकी देवी, प्रताप सिंह, सतेन्द्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।

About Author

Share