देवाल: जनता दरबार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखी समस्यायें
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 फरवरी 2023)
देवाल। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत देवाल ब्लाक के सरकोट ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम फरसोगाड में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने गांव की समस्यायों को उठाया।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत देवाल के खंड विकास अधिकारी अशोक शर्मा की अध्यक्ष में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों ने काठिग,फरसोगाड़ तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग उठाई, इसके अलावा जंगली जानवरों विशेषतः जंगली सूअरों से फसलों की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर घेरबाड़ किए जाने, किसानों को फलदार पौध उपलब्ध करवाएं जाने की भी मांग की गई।इस मौके पर कई ग्रामीण ने बताया कि काफी संख्या में ग्रामीणों के स्वास्थ्य कार्ड नही बन पा रहे हैं।इस पर बीडीओ शर्मा ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरकोट की ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी ने गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।इस अवसर पर पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया,ललित मोहन, नवीन पांडे,भुपाल सिंह गड़िया, साबुली देवी, कैलास चंद्र,अनिल चंद्र, सतीश चंद्र, ग्राम विकास अधिकारी प्रमिला रावत ,ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंदोल, विमला मिश्रा, पूरन गिरी, राधा देवी,कैलाश पांडे आदि ने विचार व्यक्त किए।