योगाभ्यास व व्यायाम से की स्वयं सेवियों ने द्वितीय दिवस की शुरुआत……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 मार्च 2025)
कर्णप्रयाग। आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत स्वयं सेवियों ने योगाभ्यास व व्यायाम से की।प्रथम सत्र में शिविर स्थान के आस पास की साफ सफाई की गई।दोपहर के भोजन के बाद बौद्धिक सत्र में प्रोफेसर आर. एस.चौहान कोटद्वार पी.जी.कॉलेज व एन. एस. एस.के पूर्व जिला समन्वयक जनपद चमोली द्वारा सभी स्वयंसेवियों को एन. एस. एस.से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। व स्वयंसेवियों के रूप में समाज सेवा के कार्यों में बाद चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी ऋतु सिंह प्राध्यापक अमर चंद्र विश्वकर्मा,डॉ नीटू दत्त नौटियाल,डॉ जेपी.आर्य और सूरज कुमार उपस्थित रहे।