दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव में पूर्ण विधिविधान के साथ हुआ होलिका दहन: देखें वीडियो

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 मार्च 2023)

चमोली। दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव में मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम के साथ शाम को विधिवत रूप से होलिका दहन किया गया।

ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी ने बताया कि मैठाणा क्षेत्र दुर्लभ स्थानों में से एक है जहां आज भी होली की वही पुरानी पहाड़ी परंपराएं और स्वरूप आज भी विद्यमान है, और उससे भी अधिक खुशी और प्रसन्नता की बात ये है कि यहां की नई युवा पीढ़ी न केवल इसे अपना रही है बल्कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसके विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

ग्रामीण मदन मोहन कोठियाल द्वारा बताया गया कि गांव के वे सभी आदरणीय बुजुर्ग और वे सभी व्यक्ति जो इस रथ को आज तक खींचे जा रहें हैं उन सभी को ऐसी परंपराओं को जीवित रखने हेतु प्रोत्साहित और उत्साहित कर रहें हैं, वे सभी अत्यधिक सम्मान और पुरस्कार के पात्र है। दूसरी ओर नई युवा पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति को बचा कर उसे विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

भगवती प्रसाद पुरोहित ने कहा कि गांव की ख़ुशहाली के सामाजिक कार्यों के लिए हमें एक जुट रहना चाहिए।और सभी एक सूत्र में पिरोये जाएं।

इस मौके पर शास्त्री विनोद मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद मैठाणी, सुरेंद्र खंडूरी, महेंद्र चौहान, विमल मैठाणी, महेंद्र सती, चंद्रमौलेश्वर सती, संजय सती,अनूप थपलियाल,संदीप मैठाणी,कैलाश कोठियाल, मनीष कोठियाल,आयुष कोठियाल,पंकज राणा,गौरव कोठियाल, वैभव, विवेक, विनय,तनदीप,मनदीप, मुकुल,रोहित,कृष्णा आदि मौजूद थे।

About Author

Share