यतेश के असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 दिसम्बर 2022)

थराली। पिंडर के लाल यतेश रावत के असिस्टेंट कमांडेंट कोस्टा गार्ड चयन परीक्षा सूची में तीसरी रैंक आने पर उनके ग्रह क्षेत्र नगरकोटीयाणा विकासखंड थराली में खुशी की लहर है वही यतेशअपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताते हैं वर्ष 2023 जनवरी से प्रारंभ होने वाली असिस्टेंट कमांडेंट कोस्टा गार्ड् के चयन में रितेश रावत ने मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर जहां क्षेत्र का नाम रोशन किया वही वही उनके परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है यतेश की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 5 तक केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम में हुई तथा कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल तथा वर्तमान में दून यूनिवर्सिटी से एमएससी फाइनल ईयर के छात्र हैं रितेश रावत के पिता अवतार सिंह रावत शिक्षक हैं तथा मातामधु रावत ग्रहणी है तीन भाई-बहनों में यतेश सबसे छोटा है बड़ा भाई भारतेश जयपुर से एमटेक करके कानपुर में एक प्रतिष्ठित स्थान में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं और बहन बीएड करके प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कर रही है उनके इस सफलता पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, एडवोकेट मदन मोहन सिंह रावत, बलवंत सिंह रोथाण, राजेंद्र सिंह रावत,सुरेन्द्र सिंह रावत बलवंत सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, केसर सिंह नेगी, एडवोकेट रमेश थपलियाल, हरेंद्र बिष्ट, ब्लाक प्रमुख कविता देवी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, गिरीश चमोला, भगत सिंह नेगी, एडवोकेट हरेंद्र बिष्ट, बार संघ के अध्यक्ष देवी दत्त कुनियाल गजेंद्र सिंह रावत आदि ने यतीश के इस सफलता पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Share