उत्तराखंड में स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा-बंशीधर तिवारी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 दिसम्बर 2022)

देहरादून। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी कर्मचारियों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये दिशा निर्देश स्कूलों में जारी किये हैं।

 

About Author

You may have missed

Share