कब होंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद, पढ़े पूरी खबर……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024)

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परम्परा के अनुसार शीतकाल हेतु 03 नवम्बर 2024 को भाईदूज के दिन प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जायेंगे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परम्परा के अनुसार इस शीतकाल हेतु दिनांक 03 नवम्बर, 2024 को भाईदूज के दिन प्रातःकाल 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे। श्री केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 03 नवम्बर को केदारनाथ मंदिर से प्रातः 8ः30 बजे प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु रामपुर पहुंचेगी। 04 नवम्बर को श्री केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रामपुर से प्रातः प्रस्थान कर फाटा, नारायणकोटि होते हुए रात्रि विश्राम हेतु श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 05 नवम्बर को चल-विग्रह डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रातः 8ः30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11ः20 बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी तथा पूर्व परम्परा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी।

About Author

You may have missed

Share