जंगलो मे लगने वाली आग का सिलसिला कब थमेगा,वन विभाग के दावे फेल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 फरवरी 2023)

रुद्रप्रयाग। वन विभाग की लाख कोशिशो के बाद भी नहीं थम रही जंगलो की आग,आखिर वन विभाग के दावे-वादे सब फेल नजर आते दिख रहे है.फरवरी के महिने मे ही आग लगनी शुरू हो चुकी है,तो गर्मीयों मे जंगलो के क्या हाल होंगे।

आपको बता दे जनपद रुद्रप्रयाग के जंगलो मे फरवरी माह से ही आग लगनी शुरू हो चुकी,आखिर कौन ऐसे शरारती लोग है जिन्हे पर्यावरण बचाने की कोई चिंता नहीं है,इस आग से जहाँ वन सम्पदा को नुकसान हो रहा है वहीं पर्यावरण भी दूषित हो रहा है, इसका सीधा असर बुजुर्गो एंव बच्चो की शेयत पर पड़ता है।

आखिर हर साल वन महखम्मा गर्मी आने से पहले जंगलो मे लगने वाली आग रोकने के लिए बड़े-बड़े,दावे-वादे ओर प्रचार-प्रसार तो करता है मगर जंगलो मे आग लगाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे हर साल ऐसे शरारती तत्वों के हौसले ओर बुलंद हो जाते है.

अब देखना होगा कि वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एंव ग्रामीण स्तर पर नियुक्त वन सरपंचो की क्या भूमिका रहेगी।

About Author

Share