कांग्रेसी विधानसभा कूच करते हुए 6 बैरिकेड तोड़ पहुंचे दिवालीखाल तक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 मार्च 2023)

गैरसैंण। विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी ,पेपर लीक मामला, लाठीचार्ज, मंहगाई भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा कूच का आव्हान किया था कांग्रेस  के प्रदर्शन व विधानसभा कूच के कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी हालांकि कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस के साथ मशक्कत करते हुए तीन बैरिकेड व गेट तोड़ने में कामयाब हो गये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा‌ ने आरोप लगाते हुये‌ कहा की सरकार आंदोलन को पुलिस की लाठी के बल पर रोकना चाहती है चार चार जगह पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर कांग्रेस और जनता की आवाज दबाने का षड्यंत्र‌ रच रही है।

वहीं प्रदर्शन में शामिल पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत भी जम कर भाजपा सरकार पर बरसे‌ हरिश रावत ने कहा की पिछले‌ 6 सालों में भराड़ीसैंण का कोई विकास नहीं हुआ केवल जनता को ग्रीष्मकालीन राजधानी का छुनछुना‌ पकड़ाया गया है अंकिता‌ भंडारी के हत्यारो‌ को बचाया जा रहा है गन्ना किसानो का बकाया भुक्तान नहीं हो पा रहा है बेरोजगारो‌ को नौकरी देने के बजाय उन पर लाठियां बरसाई जा रही है।

About Author

Share