बेसिक विद्यालयों की शीतकालीन जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं हुई प्रारंभ

कोटद्वार । जनपद पौड़ी के बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं मिनी गढ़देवा 2022 शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में गुरुवार से प्रारंभ हो गई, प्रतियोगिता का शुभारंभ लैंसडाउन विधानसभा के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत, मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जनपद पौड़ी डॉ शिवपूजन सिंह ने संयुक्त रुप से सरस्वती पूजन व खेल ध्वज फहराकर किया । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडीढांग, दुगड्डा के बैंड दल की अगुवाई में समस्त विकास खंडों से आए हुए छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथियों को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र कोटद्वार की बालिकाओं ने मुख्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीखाल के छात्र जुनेद अहमद ने खेल मशाल प्रज्वलित की एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला की छात्रा कुमारी खुशी नेगी ने समस्त छात्र छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई ।
मुख्य अतिथियों ने खेलों का प्रारंभ करते हुए सब जूनियर वर्ग के बालकों की 600 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाई । इस प्रतियोगिता में विकासखंड नैनीडांडा के वंश ने प्रथम स्थान विकासखंड कोट के रोबिन ने द्वितीय स्थान एवं पौड़ी के आयुष नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही गुरुवार को संपन्न दूसरी स्पर्धा 600 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में विकासखंड कोर्ट की कुमारी इंदिरा ने प्रथम, विकासखंड बीरोंखाल की कशिश ने द्वितीय और रिखणीखाल की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ. शिवपूजन सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर इन खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक एवं विकासखंड दुगड्डा के उप शिक्षाधिकारी अयाजुद्दीन, विकासखंड खिर्सू के उप शिक्षाधिकारी पीएल भारती, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष मनोज जुगरान, जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती, जिला खेल सह समन्वयक प्रदीप रावत, सह समन्वयक ललित बिष्ट, भारत भूषण परमार, ब्लॉक खेल समन्वयक अरुण कुकरेती, गोपाल दत्त जसोला, नफीस अहमद, राजेश बलोदी, ब्लॉक खेल सह संयोजक देवेंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह राणा, दीवान सिंह रावत, भोपाल सिंह रावत, मुकेश काला, दीपक नेगी पवन देवलाल, विपिन रांगड, प्रकाश चंद्र चौधरी, उमा बुडाकोटी, सुधीर अग्रवाल एवं समस्त विकास खंडों से आए शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। मंच संचालन में शैलेश जोशी और राजीव थपलियाल ने सहयोग दिया।

About Author

Share