दी ओएसिस (THE OASIS,THANO) विद्यालय में हुआ विंटर फेस्ट का आयोजन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 दिसम्बर 2022)
देहरादून। 21 दिसंबर को देहरादून के प्रतिष्ठित विद्यालय दी ओएसिस (THE OASIS,THANO)में विंटर फेस्ट का आयोजन किया गया । अध्यापकों और छात्रों द्वारा कई गेम्स के स्टॉल और विभिन्न प्रकार के खाने के स्टाल लगाए गए इसमें एक लकी ड्रॉ भी रखा गया था जिसमें विश्व नायक पटवाल कक्षा 5 ने प्रथम पुरस्कार के रुप में एक्सरसाइज बाइक अपने नाम की। वहीं द्वितीय पुरस्कार विजेता अभिषेक नौटियाल रहे । स्कूल में लगे स्टोल बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा । कार्यक्रम के दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ तथा अभिभावकों सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही ।