भालू के हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल

@हिंवाली न्यूज़ ब्युरो (22 दिसम्बर 2022)

गैरसैण। भालू के हमले में सिलंगा गांव की 52 वर्षीय महिला गंभीर रूप से हुई घायल प्राथमिक उपचार के बाद भेजा हायर सेंटर।
सिलंगा गांव की 52 वर्षीय आशा देवी पत्नी विजय सिंह भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी गैरसैण उपचार के लिए लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिलंगा गांव की आशा देवी गुरुवार को गांव के नजदीक दोपहर में जानवरों के लिए बिछाने के लिए पीरुल लेने गई थी इस बीच घात लगाए भालू ने महिला पर हमला कर दिया हो हल्ला करने के बाद भालू मौके से भाग गया महिला।
सीएचसी गैरसैंण में मुंह चेहरे व पीठ पर कई टांके लगने के बाद महिला को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है वन क्षेत्राधिकारी लोहबा रेंज प्रदीप गौड़ ने बताया कि वन विभाग द्वारा उन्हें त्वरित सहायता राशि दी जा रही है तथा मेडिकल के आधार पर मुआवजा भी दिया जाएगा । वन पंचायत सरपंच भरत नेगी ने वन विभाग से उनके गांव के जंगल से भालू को खदेड़ने की मांग की है ।

About Author

You may have missed

Share