विपिन कैथोला को पुनः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
कोटद्वार । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला का कोटद्वार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कोडिया चेकपोस्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । उसके उपरांत नजीराबाद रोड स्थित होटल में भाजपा और भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विपिन कैंथोला को दोबारा मौका देकर युवाओं को आगे बढ़ने और युवा नेतृत्व को मजबूती से आगे बढ़ने का अवसर दिया है। इससे भविष्य में पार्टी युवा नेताओं के हाथों में आगे बढ़ेगी ।
इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि भाजपा आम कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है । इस पार्टी में आम कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने के सपने देखने और पूरे करने का अवसर मिलता है । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 2024 का मिशन अब हम सबके सामने है कार्यकर्ताओं को मिलकर मोदी जी को तीसरी बार भारत की सत्ता सौंपनी है। इसके लिए हम सभी लोगों को अभी से एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और राष्ट्र को मजबूत करने के निर्णय के बारे में आमजन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए । जिससे मोदी और अमित शाह के हाथों को फिर से ताकत मिले और राष्ट्र निर्माण के काम तेजी से आगे बढ़े । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाबर मंडल के अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला ने की ।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि नैनवाल, यूसीएफ के पूर्व चेयरमैन उमेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुन्नालाल मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ नौटियाल, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शशिबाला केष्टवाल, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रानी नेगी, नगर महामंत्री मानेश्वरी बिष्ट,नगर उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, भाबर मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम खंतवाल, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी आशा बलूनी, अमित भारद्वाज, पंडित राम प्रकाश शर्मा, विवेक अग्रवाल, अनिता आर्य, कुलदीप रावत, सुभाष पांडे, राजगोरव नोटियाल, भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलियां, जिले के महामंत्री हर्षवर्धन बिंजोला, राकेश मित्तल, नरेंद्र चौहान, पंकज भाटिया, संतोष ध्यानी, बृजपाल राजपूत, संगीता सुंद्रियाल, प्रीति कुलासरी, नीना बेंजवाल, मोहम्मद इमरान, नसीम जोहरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।