सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 मार्च 2024)

थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आईक्यूएसी के तत्वाधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं क्रिसिल लिमिटेड के सहयोग से साइ‌बर एवं डिजीटल स्वच्छता, बैंकिंग जरूरत एवं बैंकिंग क्षेत्र की सामाजिक सुरक्षा योजना पर जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग , साईबर सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षणकर्ता के रूप में फील्ड कार्डिनेटर हर्षपाल रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी डॉ ललित जोशी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।इस कार्यकम में प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह, डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ. ललित जोशी, अनुज कुमार, डॉ पुष्पा रानी,मोहित उप्रेती, डॉ० संतोष पंत, भावना , हिमानी सहित समस्त विधार्थी मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share