उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा के आसार, येलो अलर्ट जारी।

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (07 अगस्त 2023)

उत्तराखंड में वर्षा का क्रम बना हुआ है। पिछले दो दिन से ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र बौछारें पड़ रही हैं। भारी वर्षा के कारण नदी-नालों में उफान है और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण जनजीवन प्रभावित है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आज देहरादून समेत सात जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौड़ागढ़ जनपदों में भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश हो सकती है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं।

चेतावनी निशान के पार गंगा
उधर भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है। रविवार को हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर बहती रही। ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गंगा घाट पर टीमों अलर्ट रहने का कहा गया है।

 

About Author

Share